Hunter Trailer Release: इस समय सुनील शेट्टी अपनी फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन इस बीच उनकी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. आपको बता दें कि, उनकी वेबसेरिज “हंटर” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस के दिलों दिमाग पर उनका यह टेलर छाया हुआ है और इसकी काफी तारीफ भी कर रहे.
Hunter ट्रेलर रिलीज
इस वेब सीरीज में सुनील शेट्टी एसीपी की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं जो पैसों के बदले किसी भी गुमशुदा इंसान को ढूंढ निकाल सकता है. इस एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज में सुनील शेट्टी को कुछ अज्ञात लोग मुंबई के अपराध की दुनिया की गलियों में ले जाते हैं और गुमशुदा महिलाओं को खोजने की कोशिश में उलझा ते हुए नजर आते हैं.
सीज की शुरुआत उलझी हुई एसीपी के तौर पर होती है, जो अपनी दो बेटियों के साथ खेल रहा है लेकिन उसे एहसास होता है कि, उसकी लाइफ है तो इतनी अच्छी कैसे हो सकती है इसके बाद शुरू होता है, उसका ड्रामा.
वैसे तो सुनील शेट्टी कॉमेडी में काफी फिट माने जाते हैं, लेकिन जिस तरह सेवा एक्शन रोल में दिखाई दे रहे हैं, वह काफी देखना रोमांचक है, जिस तरह से उन्होंने पुलिसवाले की भूमिका निभाते हुए अपराध की दुनिया में फंस जाते हैं, वह काफी देखने लायक है.
सुनील की आने वाली वेब सीरीज हंटर का ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैंस के बीच धूम मचा रहा है. फैंस सुनील को अपने ‘OG’ यानी ओरिजिनल अवतार में देख जमकर सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. कमेंट कर हर कोई ‘शेट्टी अन्ना इस बैक!’ लिख रहा है. वहीं कईयों ने लिखा इसे कहते हैं असली एक्शन हीरो.
View this post on Instagram