Hera Pheri 3 Sanjay Dutt: हेरा फेरी फिल्म को लेकर रोजाना एक से बढ़कर एक नई जानकारी सामने आ रही है, वही हाल ही में अब एक और खबर सामने आई है, जिसमें बॉलीवुड के स्टार संजय दत्त भी अब इस फिल्म में दिखाई देने वाले हैं और दर्शकों के बीच फिल्मों को लेकर काफी उत्साह भी देखा जा रहा है।
हेरा फेरी 3 संजय दत्त
दरअसल, ‘हेरा फेरी 3’ का निर्देशन फरहाद सामजी करने वाले हैं, लेकिन फैंस इसका विरोध कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि वह बासी कॉमेडी अपनी फिल्मों में परोसते हैं। वह इससे पहले ‘बच्चन पांडे’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। अब फैंस का कहना है कि वह अच्छी खासी कॉमेडी फिल्म को बर्बाद कर देते हैं लेकिन इस बार इस फिल्म में Hera Pheri 3 में संजय दत्त भी दिखाई देने वाले है।
अब वहीं हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की एंट्री भी आप कंफर्म हो गई है और वह अब नए किरदार में देखे जा सकते हैं। फिल्म में इस बार संजय दत्त के नजर आने की खबर सामने आई है, जिस पर अब एक्टर ने भी चुप्पी तोड़ दी है।
आपको बता दे की संजय दत्त हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे, जहा जहां उन्हें मीडिया ने स्पॉट किया। एक्टर ने मीडिया से बात की और फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बताया और उन्होंने इस फिल्म में आने के बार में भी बात की है। संजय ने कहा, ‘ये कमाल की फ्रेंचाइजी है और इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं।
#SanjayDutt confirmed that he will be a part of #herapheri3….It's going to be interesting to watch Sanju Baba in "TotlaGang"😂🔥#AkshayKumar #pareshrawal #SunielShetty pic.twitter.com/5CvBOD3TSz
— ༄༒Swєtα🔥࿐ (@Swetaakkian) March 4, 2023