कृष्णा अभिषेक की किस बात पर भड़के मामा गोविंदा? वही मामी सुनीता आहूजा ने भी धो डाला, किया पलटवार देखे

0
56
कृष्णा अभिषेक और मामा गोविंदा

Govinda Krushna Abhishek: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा का रिश्ता कुछ सालों से काफी बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। कॉमेडियन ने मामा से माफ़ी तो मांगी थी, लेकिन कुछ बात नहीं बनी दोनों एक दूसरे के बारे में कुछ ना कुछ कहीं ना कहीं बोलते हुए दिखाई देते हैं। एक बार फिर गोविंदा ना कृष्णा के दावों को सच बताया है।

कृष्णा अभिषेक और मामा गोविंदा

कृष्णा अभिषेक और मामा गोविंदा

कॉमेडियन कृष्णा अक्सर अपने मामा से हर एक छोटी चीजें शेयर करते रहते हैं। महीनों के लिए किन तरीकों में कॉमेडी ने बताया था कि, मामा गोविंदा एंड की मुश्किलों में समय में काफी मदद की थी कहा था कि, एक्टर ने हमेशा ₹2000 हर महीने दिया करते थे। इतना ही नहीं आर टी की फीस भी वही भरते थे अब इन्हीं बातों का जिक्र जब गोविंदा और उनकी पत्नी के सामने आया तो, वह उस पर गुस्सा होते हुए दिखाई दिए और इस मामले में उन्होंने अपना पक्ष रखा है।

दरअसल, एंटरटेनमेंट पोर्टल ‘बॉलीवुड बबल’ से गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा ने खास बातचीच की। इस दौरान उनसे आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक के पुराने इंटरव्यू का जिक्र किया गया तो सुनीता भड़क गईं। उन्होंने कहा- कोई बकवास सवाल नहीं पूछना। अगर गोविंदा को जवाब देना है तो दें लेकिन मैं नहीं दूंगी। क्योंकि जो भी उन दोनों ने आपके इंटरव्यू में कहा है, वो सच नहीं है। इसलिए मैं इरिटेट हो रही हूं। अब गोविंदा उनसे कभी कुछ नहीं कहेंगे। मैं तो अब पछताती हूं कि उसका हालचाल मैंने क्यों लिया। इसके बाद गोविंदा उन्हें शांत रहने के लिए कहते हैं।c

वही गोविंदा ने इस बारे में कहा है कि, परिवार की बातें यदि परिवार में ही रहे तो अच्छा होता है। यह बातें मीडिया तक आ जाएं या अच्छा नहीं लगता है। तभी सुनीता 9 टोक दिया और पूछती है कि उन लोगों ने जो आपके बारे में झूठ कहा है। उससे कोई दिक्कत नहीं है, सुनीता बताती है कि, उसने जिस से मामा ने हमें ₹2000 दिया कुछ हेल्प नहीं किया तो जब वह कहते हैं कि, आपके साथ सब ठीक है तो फिर यह सही नहीं है यह मीडिया की परवाह नहीं कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here