Girl Prank with Dad: सोशल मीडिया पर एक बहुत ही क्यूट सी लड़की का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख कर आप मुस्कुरा जाएंगे. इस वीडियो (Girl Prank Video)में नन्ही परी अपने पापा के साथ एक अनोखे अंदाज में प्रैंक करती हुई नजर आ रही है। यह नन्ही परी अपने पापा के साथ प्रेम करती है और इसे देखकर आप खुश हो जाएंगे कि, कैसे छोटी सी बच्ची ने अपने पापा के साथ एक क्यूट सा प्रैंक किया और फिर कहीं जाकर छुप गई।
लड़की का पापा के साथ प्रैंक
वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्यूट सी परी अपने पापा के लिए एक चाय वाला टाइम देने की सोचती है। वह दूसरी तरफ एक शख्स की आवाज आती है जो, कि इसी ट्रीट के लिए मांग करता है। पर उस समय व नन्ही परी अपनी मां की तरफ शरारती होकर शरारत सोचती है।
इसके बाद वह पहले एक प्लेट लेती है। और उसी प्लेट में वह कैचअप रखती हे, इसके बाद बर्तन धोने वाले स्क्रब यूज करती है। और दोनों को कैचअप से फोल्ड करती है और ऐसा लगता है मानो स्क्रब उसके अंदर ढक जाता है। और उसी समय बाहर एक कप में चाय लेकर आती है। इससे प्लेट बहुत ही ज्यादा देखने में खूबसूरत दिखाई देती है। इसके बाद बेटी अपने पापा को ट्रीट देने की सोचती है।
प्लेट को आगे रखकर वह पापा के साथ इसे इंजॉय करना चाहती है। इसके बाद दीवार के सहारे छुपकर वह यह सब देखने लगती है। उस समय वह शख्स प्लेट में चॉकलेट केक और चाय देखकर खुश हो जाता है। हालांकि जैसे केक को वह मुंह में रखता है तो शख्स को कुछ एहसास होता है और वह जेसे ही खाने की कोशिश करता है तो, उसका मुंह में दब जाता है.
उस समय उसे पता चलता है कि एक प्रैंक है। इसके बाद बेटी को देखने लगता है। पर वह बेटी कहीं चुप कर मुस्कुराती हुई नजर आती है। यह सीन देखने में वाकई बहुत प्यारा है और उनकी बिटिया की मुस्कान भी देखने लायक है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ है और इससे तकरीबन 3 हाजर से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं यूजर्स इसे देखकर पापा की परी कहकर कमेंट करते हैं।
aww this girl pranking dad! pic.twitter.com/Bwr4ylqbyp
— Funnyman (@fun4laugh) January 17, 2023