Gaslight Movie: सारा अली खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस इस समय एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने फिल्म गैसलाइट का प्रमोशन करते हुए नजर आ रही है। पहले तरीके में सारा लिखा न कुछ गुब्बारे लिए हुए हैं, जिसमें गैस भरी इस गुब्बारे को छोड़ते हुए सारा कहती है कि, इसमें गैस हो रही है लाइफ हो रही है।
गैसलाइट फिल्म
वही दूसरा तरीका और भी मजेदार है। अगर ट्रक के टैंक में अगर गैस भर दी जाए और फिर उस पर टॉर्च लाइट की जाए तो गैस लाइट होगी। इस तरह से वह कई तरीके से फिल्मों का प्रचार करते हुए दिखाई दे रही है। उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रही है।
वहीं उनका तीसरा तरीका है कि, अगर कोई महिला आपके आगे खड़ी होती है और सामने से आ रही लाइट को रोकती है और इसके साथ ही गैस रिलीज करती है तो ये गैस लाइट होगी।
सारा के इस वीडियो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ओ भाई मारो मुझे मारो’ ,तो वही दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सिर्फ सारा ही ऐसा कर सकती हैं’। सारा अली खान की फिल्म ‘गैसलाइट’ इसी महीने में 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है, इसको लोगो ने काफी पसंद भी किया है और कई लोगो को इस फिल्म इ काफी उम्मीदे भी है।
आपको बता दे की यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है। ‘गैसलाइट’ में विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।