Goodnews तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर बनने जा रही है जबरदस्त फिल्म, शो के प्रोड्यूसर ने किया ऐलान

0
47
तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर फिल्म

Film on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी पर आने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों का आज पसंदीदा बना हुआ है और यह लोगों का मनोरंजन करते हुए देखा जा सकता है, जिसके चाहने वाले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी को लेकर बीते साल सूखे मेकर्स द्वारा इसके कार्टून सीरीज लॉन्च की थी, जिसे अच्छा रिस्पांस मिला था।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर फिल्म

तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर फिल्म

वही लोगों ने दिल खोलकर सीरीज का इंजॉय भी किया था। इसके बाद मेकर्स ने बच्चों के लिए लाइंस लॉन्च की असित कुमार मोदी ने सुपर गेम सीरीज भी बनाई थी, जिसका नाम था “रन जेठा रन” हाल ही में असित कुमार मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि, इसके ऊपर एक फिल्म का निर्माण भी किया जाने वाला है।

असित कुमार मोदी ने कहा, “लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा को काफी पसंद करते हैं। 15 साल हो चुके हैं और लोग आज भी इसे देखना प्रिफर करते हैं। लोग, आज के समय में इस शो को केवल टीवी पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी, यूट्यूब और बाकी के प्लेटफॉर्म्स पर भी देख सकते हैं।

लोगों का इतना अच्छा रिस्पॉन्स देखकर मेरे मन में शो के कैरेक्टर्स को लेकर कुछ अलग करने का आया। आज जेठालाल, बबीता, दयाबेन, सोढ़ी और बाकी के सभी किरदार घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं। सभी लोग इन किरदारों को अपने परिवार का हिस्सा मानने लगे हैं। 15 सालों से हमें ऑडियन्स का प्यार मिल रहा है। मैंने अब इस सीरियल का यूनिवर्स क्रिएट करने का सोचा है।”

असित कुमार मोदी से जब पूछा गया है कि, गेमिंग की दुनिया में तो वह कदम रख चुके हैं और भाई सीरियल को फिल्म में कन्वर्ट करने की नहीं सोच रहे हैं, क्या तब उन्होंने कहा एक की हवाए सीरीयल पर मूवी भी बनाएंगे यह एक एनिमेटेड फिल्म होगी जिसमें सब कुछ होगा जिससे लोग पसंद करेंगे और उतना ही पसंद आएगा जितना यह शो लोगों को आता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here