Film Lakadbaggha Review: फिल्म ‘लकड़बग्घा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी कुछ अलग देखने को मिलेगी। आपको बता दे की फिल्म किसी इंसान पर नहीं बल्कि जानवरों पर आधारित है। इसके नायक जानवरों के लिए लड़ता नजर आएगा।
फिल्म ‘लकड़बग्घा’
फिल्म ‘लकड़बग्घा’ 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, कई लोगो को इसकी कहानी पसंद भी आई है। फिल्म का ट्रेलर भी काफी प्रभावशाली है। इसमें अंशुमन सिक्किम के एक पुलिस अधिकारी और पेशेवर मुक्केबाज एक्शा केरुंग के साथ एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अंशुमन के अपोजिट रिद्धि डोगरा को कास्ट किया गया है। मिलिंद सोमन अर्जुन के मार्शल आर्ट टीचर की भूमिका अदा करेंगे।
इस फिल्म में अभिनेता अंशुमन के अभिनय को दिखाया है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और यह दर्शकों की खूब वाहवाही भी लूट रही है। इससे पहले अंशुमन झा कई फिल्मो में काम कर अपनी पहचान बना चुके हैं।
यह फिल्म तकरीबन 50 करोड़ को बजट में बनाया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन ये फिल्म तकरीबन 4 से 8 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। अब यह देखने वाली बात है कि आखिर ओपनिंग डे पर ये फिल्म कितनी कमाई करेगी।
‘लकड़बग्घा’ फिल्म में आपको मिलिंद सोमन के अलावा अंशुमन झा, रिद्धि डोगरा और परेश पाहुजा अहम किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में एनिमल लव के साथ-साथ इमोशन और भरपूर एक्शन दिखाया गया है। मिलिंद सोमन अंशुमन झा के पिता का रोल निभा रहे हैं जो मार्शल आर्ट्स ट्रेनर हैं। आप भी इस फिल्म के ट्रेलर को देख सकते है।