तालाब में तैरते मगरमच्छ को खिलाया खाना, लेकिन पैरों पर चढ़कर लपकते दिखा जीव, देखे Viral Video

0
36
मगरमच्छ को खिलाया खाना

Feeding Crocodile Video: यह तो आप सभी जानते हैं कि मगरमच्छ कितना खूंखार जीव है और आप उसे टीवी में ही देख ले, या किसी जो के बंद पिंजरे में आपको डर एक समान ही लगेगा। पर सोचिए कि अगर वही मगरमच्छ अचानक आपके सामने आ जाए तो, आपके क्या हाल होगा बेशक आप डर कर इंसान की हालत खराब हो जाती है।

मगरमच्छ को खिलाया खानामगरमच्छ को खिलाया खाना

पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ (Crocodile Video Viral) है, जिसमें एक आदमी बिना डरे मगरमच्छ को खाना खिला रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक व्यक्ति मगरमच्छ को खाना खिलाता हुआ नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि, यह काम बिना किसी बैरियर के किया जा रहा है मगरमच्छ बेहद खतरनाक स्वभाव के होते हैं।  या तो आप सभी को पता है वह कभी भी किसी पर भी हमला कर सकते हैं।

ऐसे में उनसे दूरी बनाए रखने में ही इंसान का फायदा होता है और यही ठीक रहता है कि, इंसान ऐसे खूंखार जी उससे दूर ही रहे उनके लिए यह उतना अच्छा है, इस वीडियो को देखकर आप का नजरिया ही बदल जाएगा एक शख्स नाव के कोने पर बैठा हुआ है और वह झील में एक मगरमच्छ तेर रहा है, जैसे ही वह मगरमच्छ उसके सामने आता है, तो वह खाना निकाल कर उसे खिलाना शुरू कर देता है।

उसी समय अचानक से पानी के बाहर और शख्स के पेर पर चढ़कर उसका खाना लपकने की कोशिश करता है। दो-तीन बार तो वह ऐसा करता है और बार-बार देख कर लग रहा है कि, वह शक्स का हाथ ही खा जाएगा पर शख्स बहुत ही आराम से उसे मांस का टुकड़ा खिला कर अपने पास से दूर कर देता है। ऐसा लग रहा है जैसे मगरमच्छ उसका कोई फालतू हो क्योंकि वह खाना खाकर फिर वहां चलाता है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग इस पर काफी ज्यादा रिजेक्ट और कमेंट भी पास कर रहे हैं, जिसमें लोग मगरमच्छ के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, तो एक ने कहा कि शख्स को इस वीडियो को अपने पास रख लेना चाहिए। क्योंकि उसे बाद में याद रहेगी उसके दोनों पैर और हाथ कैसे नजर आते हैं लोग ऐसे फनी कमेंट पास कर रहे हैं और वह यह भी कह रहे हैं कि यह वीडियो फ्लोरिडा का है और यहां अक्सर ऐसी चीजें देखने को मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here