Fans Asked Questions to Shahrukh: आज के समय में शाहरुख खान के कई लोग दीवाने हैं और शाहरुख खान जब भी ट्विटर सेशन में आते है, तो चर्चा का विषय बन जाते हैं. इसी बीच बीती शाम शाहरुख खान सवाल जवाब देने के दौरान एक बार फिर से चर्चा में आए हैं.
शाहरुख से पूछे फेंस ने सवाल पूछा
दरअसल इस बार बार अपनी फिल्म पठान को लेकर भैंस के सामने रूबरू हुए थे, जहां पर फैंस ने उसे ढेरों सवाल किए हैं. किसी ने उनके टेलर पर बच्चों के लिए एक्शन के बारे में पूछा तो, वहीं कई नए एक्टर की 2023 में आने वाली फिल्मों से जुड़ा सवाल पूछ लिया, इसी बीच एक सवाल यह भी था कि जिसमें वह पठान को लेकर भी चर्चा करते हुए देखे गए.
#AskSRK में एक फैन ने पूछा,गया की ‘पठान के लिए कितनी फीस ली?’, जिसके जवाब में एक्टर ने जवाब दिया, ‘क्यों साइन करना है अगली फिल्म में…???’ इस जवाब पर फैंस का भी फनी रिएक्शन देखने को मिला है. वहीं एक्टर के ह्यूमर की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
वही एक और फैन ने पूछा की , ‘पठान के ट्रेलर पर घरवालों का जवाब..?’ इस सवाल पर उन्होंने बेटे अबराम के रिएक्शन के बारे में कहा, ‘छोटे को जेट पैक सीक्वेंस सबसे ज्यादा पसंद आया ….वह सोचता है कि मैं किसी और दुनिया में जा सकता हूं!’
इसके बाद एक अन्य फैन ने पूछा, किसी ने फिल्म नहीं देखी है. तो एक्टर ने जवाब में लिखा, ‘इस पर काम करने वाले तकनीशियनों को छोड़कर अभी तक किसी ने भी फिल्म नहीं देखी है.’ वहीं अपनी बात पूरी करते हुए ‘आस्क मी एनीथिंग’ का सेशन खत्म करते हुए लिखा, ‘अब लागोरी खेलने के लिए जा रहा हूं. धन्यवाद और मुझे शुभकामनाएं दें कि मैं जीत जाऊं! सिनेमाघरों में मिलते हैं, लव यू ऑल.’
The little one liked the jet pack sequence most….he thinks I might go into another realm!!! #Pathaan https://t.co/Tz46Qynnfa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 12, 2023
शाहरुख खान की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और उसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. वहीं इस के गाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन पेंशन की फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा सकते हैं.
Kyon sign karna hai agali film mein..??? https://t.co/DkilpNtnMN
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 12, 2023