Disha Vakani: ‘तारक मेहता’ में दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी का बड़ा बयान- ज्यादा देर नहीं, जल्द दिखेगी दया भाभी

0
42
'तारक मेहता' में दिशा वकानी की वापसी

Disha Vakani back in ‘Taarak Mehta’: टीवी पर प्रसारित होने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लंबे समय से लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। इस शो को अब तक कई साल बीत गए हैं, लेकिन आज भी शो से लोग ऐसा ही प्यार करते हुए नजर आते है।

‘तारक मेहता’ में दिशा वकानी की वापसी

'तारक मेहता' में दिशा वकानी की वापसी

अब तक कई कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं और कई कलाकारों को रिप्लेस कर दिया है। वहीं अब दर्शकों को अब तक दयाबेन जाने की दिशा वकानी की वापसी का इंतजार शो में है। कुछ महीने पहले में शो के प्रोमो में दया की वापसी की झलक दिखाई थी, जिसे देखकर लोग काफी एक्साइटेड हो गए थे लेकिन अब तक दिन वापस नहीं आई है और ना ही इस बारे में किसी तरह की कोई खबर है।

लेकिन अब असित मोदी ने फाइनली दिशा वकानी और अध्यापन पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में शोक में नए टप्पू की एंट्री हुई है। पहले इस किरदार को राज अनादकट निभा रहे थे, लेकिन अब उन्हें नीतीश भवरानी से रिप्लेस कर दिया गया है। हाल ही में शोक की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तक पहुंचे सब को मिलवाया बल्कि उनके बारे में भी बात की तारक मेहता में लगभग हर किरदार को अब तक बदला जा चुका है, लेकिन दयावान का किरदार भी वैसा ही बना हुआ है।

अब तक शो को कोई रिप्लाई भी नहीं मिला है और ना ही दयाबेन की एंट्री हुई है। आशिक मोदी से इस बारे में पूछा गया तो शो में दया बेन का किरदार निभाने वाले दिशा वकानी की वापसी होगी या फिर नहीं तो उन्होंने इस तरह का जवाब दिया।

असित मोदी ने कहा, ‘इसका जवाब देना थोड़ा बहुत कठिन है। पहले से ही हम सबने मन बना लिया है कि अगर पुरानी दया भाभी यानी दिशा वकानी आए, हमारी बहुत इच्छा है। मैं भगवान से ये ही प्रार्थना करता हूं कि वो ये शो ये किरदार करने वापस आ जाए। अब उनका पारिवारिक जीवन है और वो अपने पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दे रही हैं तो उनका आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। लेकिन अब तप्पू आ गया है तो नई दया भाभी भी जल्द आ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here