Dilip Joshi Video Viral: तारक मेहता के जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी को हर कोई जानता है, उनका हाल ही में एक नया इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, वह अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म से दूर क्यों है। जबकि कई बड़े सितारे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं। दिलीप जोशी ने बताया कि वह यहां पर गालियां नहीं दे सकते हैं और ओटीपी के मामले में यही उनकी सबसे बड़ी कमी है।
Dilip Joshi का विडियो वायरल
आज जब सबसे ज्यादा टीवी स्टार्स और फिल्म स्टार OTT पर काम कर रहे हैं, वहीं दिलीप जोशी इससे दूर भागते हुए नजर आ रहे हैं, दिलीप जोशी पिछले 15 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बना हुए हैं, दिलीप जोशी उठी थी पर क्यों नहीं आना चाहती है, इसकी वजह से उन्होंने इंटरव्यू में बताइ है।
Dilip Joshi ने एक इंटरव्यू में ओटीटी पर आने वाले कंटेंट को लेकर बात की और बताया कि, वह क्यों इससे दूर रहते हैं, और क्यों, इसमें काम नहीं करना चाहते। मालूम हो कि कुछ साल पहले भी दिलीप जोशी ने ओटीटी पर दिखाए जाने पर कंटेंट पर गुस्सा निकाला था। और अब उन्होंने ओटीटी से दूर रहने की वजह बताई है।
दिलीप जोशी ने यह भी बताया है कि उन्होंने OTT पर काफी अच्छा कंटेंट भी देखा है। अगर कोई दिलचस्पी सामने आता है तो, अच्छा है लेकिन वह यहा पर बेवजह की गाली गलौज मुझे पसंद नहीं है ,यही मेरी सबसे बड़ी कमी है यही दिक्कत है कि मैं इस तरह किसी से नहीं कर पाऊंगा।
दिलीप जोशी ने आगे बताया कि उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले ‘कॉमेडी सर्कस’ ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने उसे इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि उसमें फूहड़ जोक्स भी क्रैक किए जाते थे।
View this post on Instagram