Dharmendra’s old house: हम सभी जानते है, धर्मेंद्र देओल की फिल्मों को देखने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। धर्मेंद्र ओर अमिताभ बच्चन की जोड़ी बॉलिवुड में लोगो को सबसे ज्यादा पसंद आती है. बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया है वो आज तक लोगो के कानों में गूँजता है। आज भी इन् दोनों की जोड़ी सुपर हिट है और आज हम आपको धर्मेन्द्र के बारे में कुछ बाते बताने जा रहे है, जिसे शायद आप भी नही जानते हो.
धर्मेंद्र का पुराना घर
क्या आपको पता है इन दोनों कलाकारों ने अपने जीवन में बहुत जायद संघर्ष किया है. आज हम आपको इस पेज पर घर्मेंद्र का पुराना घर बताने वाले जिसे देख ऑप इनकी संघर्ष की कहानी जान सकते है। आज हम आपको धर्मेंद्र का पुराना घर, Dharmendra Deol’s old house बताने जा रहे है, जहा पर इन्होने अपना बचपन बिताया था.
जानिए धर्मेंद्र की कहानी
दोस्तों हम सब को शोले मूवी तो याद है जो आज भी काफी पसंद की जाती है 400 फिल्मो में धर्मेंद्र ने काम किया है अभी हल ही में धर्मेंद्र अपने।पैतृक गांव अपने घर पहुंचे यहाँ पहुंच कर वो भावुक हो गए और उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की है।
आपको बता दे की Dharmendra Deval’s old village धर्मेद्र देवल (Dharmendra Old House Video) का पुराना गांव लुधियाना के साहनेवाल गांव में है यहाँ इनका पैतृक घर भी है। धर्मेंद्र ने अपने पुराने मकान की तस्वीर के साथ आज भी बहुत लगाव है।
अपने घर पहुंच कर भावुक अदांज में धर्मेंद्र ने बताया कि इस पुराने घर की उन्हें आज भी बहुत याद आती है। धर्मेंद्र का कहना है की सफलता के इस मुकाम पर पहुंचाने में इस घर का बड़ा योगदान है। धर्मेंद्र अपने माता और पिता से बहुत प्यार करते थे।