Devendra Fadnavis wife Dance Challenge VIDEO: आज के समय में रिल्स और वीडियो बनाने का दौर चल रहा है। हर कोई अपने वीडियोस बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। इसी बीच और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने भी अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का डांस चैलेंज VIDEO
इसके साथ ही लोगों को चैलेंज भी किया है, वह इस गाने पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट कर रही है 6 जनवरी को उनका एक नया गाना मूड बना लिया रिलीज हुआ। इस गाने को खुद अमृता ने अपनी आवाज दी है और उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर कर दिया है। इसके पहले भी वह सोशल मीडिया पर कई तरह के डांस वीडियो अब तक शेयर कर चुकी है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का गाना मूड बना लिया रिलीज हुआ था, उनका यह सॉन्ग रिलीज होने के बाद से यूट्यूब और ऑडियो वर्जन में ट्रेडिंग में बना हुआ है। इस गाने में अमृता अलग-अलग लोकेशन पर डांस करती हुई दिख रही हैं।
सोमवार का उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों को चैलेज किया है कि वो उनके इस गाने पर हुक स्टेप्स कर अपना-अपना वीडियो पोस्ट करें।
अब तक इस गाने को रिलीज होने के बाद से इस गाने को 2।3 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। सभी लोगो ने इसकी काफी तारीफ भी की है। अमृता ने अपने सोशल मीडिया पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है और लिखा, ‘इस गाने पर हुक स्टेप कीजिए और गाने के हैशटैग के साथ खुद की रील बना कर हमें भी टैग करिए।’
आपको बता दे की, अमृता वैसे तो अपने आप को सोशल वर्कर और बैंकर बताती हैं, लेकिन सिंगिंग और डांसिंग में उनको काफी इंटरेस्ट है। वो अब तक कई गाने रिलीज कर चुकी हैं, उन्होंने ‘तेरी मेरी फिर से’, ‘बेतिया’, ‘वो तेरे प्यार का गम’, ‘शिव तांडव’ जैसे कई गाने गाएं बनाये हैं।
The bride tribe has Instagram grooving as the audio of #MoodBanaleya is now trending on reels! Thank you for your constant support. Tune in now: https://t.co/3p2sWnnpdW#tseries #BhushanKumar @fadnavis_amruta @Avinash_galaxy @MehakGhai23 @meetbros @kumaarofficial @Ad7777Adil pic.twitter.com/fxVrE2fwct
— T-Series (@TSeries) January 9, 2023