शाहरुख खान ने दीपिका के बारे में कही यह बड़ी बात, हमे तो बस किस करने का बहाना चाहिए, देखे विडियो

0
67
दीपिका ने किया शाहरुख खान को किस

Deepika Kissed Shahrukh Khan: पठान फिल्म (Deepika Shahrukh Khan Film Pathan  रिलीज हो चुकी है और पठान फिल्म बने इस बार काफी अच्छा बिजनेस भी कर लिया है। Pthan का  वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ का बिजनेस किया है। 5 दिन में पठान ने एक और इतिहास रच दिया है, उसके बाद फिल्म के एक्टर शाहरुख खान दीपिका पादुकोण जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद मीडिया से बात करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता के बारे में बताया।

दीपिका ने किया शाहरुख खान को किस

दीपिका ने किया शाहरुख खान को किसइस दौरान दीपिका इमोशनल भी हो गई उन्होंने कहा कि आज, वह यहां पर है उसकी एक बड़ी वजह शाहरुख के स्टेज पर सबसे पहले शाहरूख ने माइक संभाला उन्होंने कहा हम लोग किसी मकसद से यहां आए हैं जैसा नहीं है फिर खत्म करने के बाद इसी में लगे रहे। इस वजह से किसी से नहीं मिल सके दर्शक को और मीडिया ने जिस तरह से सपोर्ट किया है उसके लिए हम सभी का शुक्रिया अदा करते हैं।

शाहरुख खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। सबसे पहले व डायरेक्टर सिद्धार्थ का मजाक उड़ाने लगे और उन्होंने सिद्धार्थ के सारे जवाब दिए। सबसे बड़ी बात सेव करके आए और नहा कर भी आए हैं। बेचारे पठान में इतने व्यस्त थे कि, नहाने का भी उन्हें टाइम नहीं मिला था। आगे शाहरुख में जाने टाइम के बारे में कहा जान जो बहुत बात करता है वह और भी बात करेगा।

शाहरुख खान दीपिका के बारे में भी बात कहिए दीपिका और मेरा तो आपको मालूम ही है, हमें तो बस बहाना चाहिए किस करने का प्यार करने का गले लगने का तो, हम वह करते रहेंगे। आप जो सवाल पूछेंगे उसके हाथ को किस कर दूंगा और हमारा जवाब भी यही होगा।

वहीं उन्होंने अपनी पिछली फिल्म जीरो के फ्लॉप होने की बात भी कही एक अच्छी बात यह थी कि, मैंने अपने बच्चों और परिवार के साथ वक्त बिताया ।दूसरी अच्छी बात यार कि मेरा आखिरी फिल्म चले नहीं थी तो लोग कहने लगे कि मेरी फिल्म चलेगी नहीं तो मैं दूसरे करियर के बारे में सोचने लगा। मैंने खाना पकाना सीखना शुरू कर दिया था मैं रेस्टोरेंट्स खोलूंगा उसका नाम रख लूंगा रेड चिलीज। मैंने इटालियन खाना बनाना सीख लिया है तो वह अच्छा ही होगा। इस तरह से कहीं बातें उन्होंने इस मीडिया से बात करते हुए कही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here