बिग बॉस में शालीन और टीना का रोमांस देख भड़के कंटेस्टेंट्स, देखे किस तरह से बोला गया ‘टॉप लेवल के फ्रॉड लोग…’

0
54
शालीन और टीना का रोमांस देख भड़के कंटेस्टेंट्स

Contestants get angry seeing Shaleen and Tina: बिग बॉस (Bigg Boss 16 ) का शो इस समय लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है। इस में आए दिन एक से बढ़कर एक नए नए झगड़े लोगों को देखने को मिल रहे हैं। वहीं इसमें काफी कंट्रोवर्सी भी देखी जा सकती है। बिग बॉस का शो लड़ाई झगड़े के लिए जाना जाता है।

शालीन और टीना का रोमांस देख भड़के कंटेस्टेंट्स

शालीन और टीना का रोमांस देख भड़के कंटेस्टेंट्स

वही इस समय न्यू ईयर पर जहां बिग बॉस ने घर वालों को जकूजी बाथटब का सरप्राइस दिया है, तो वहीं नए साल की पार्टी में एमसी स्टैंड का कॉन्सर्ट हुआ है, जिसमें सभी घरवालों ने जमकर मस्ती की इस कंसर्ट में एमसी स्टैंड के अलावा जबरदस्त डांस करते हुए सभी घरवाले देखे गए हैं। वहीं टीना दत्ता और शालीन का रोमांटिक अंदाज भी वहां पर देखा गया, लेकिन शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घरवाले टीना और शालीन के रिश्ते पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस रैप कॉन्सर्ट के दौरान शालीन भनोट और टीना दत्ता ने रोमांटिक डांस किया था, जिसको लेकर यह दोनों ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। यह घर वालो को पसंद नही आया है। घरवाले भी टीना और शालीन के इस प्यार को धोखा बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह तो केवल दिखावा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्चना गौतम कह रही हैं, “पब्लिक के सामने यह अच्छा लगता है? अब यहां पर करो, इनको थोड़ी भी शर्म लिहाज नहीं है।” तो वहीं साजिद खान कह रहे हैं कि यह टॉप लेवल के फ्राड लोग हैं। यह केवल नॉमिनेशन से बचने के लिए यह सब करते हुए देखे जा सकते है।

वहीं शिव ठाकरे शालीन और टीना के रिश्ते को लेकर कह रहे हैं, “खुद के पैर पर खुल्हाड़ी मारी है, जानबूझकर पब्लिक आई तो एकदम से पास आ गए। आप इनके इस प्रोमो को यहा पर देख सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here