बिहार के वायरल बॉय की बदल गयी जिंदगी, अमरजीत जयकर ने सोनू सूद से मुंबई में की मुलाकात, इस फिल्म के लिए दिया ऑफर

0
69
बिहार के वायरल बॉय अमरजीत जयकर

Bihar Viral Boy Amarjeet Jaykar: कुछ समय पहले बिहार के अमरजीत जाय कर के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अब उनके इस गाने को देख कर बॉलीवुड एक्टर्स भी हैरान रह गए हैं. वहीं उनका गाना जब एक्टर सोनू सूद तक पहुंचा तो, उन्होंने उसकी जमकर तारीफ भी की थी और मुंबई में मिलने भी बुलाया था.

बिहार के वायरल बॉय अमरजीत जयकर

बिहार के वायरल बॉय अमरजीत जयकर

इस समय अमरजीत सोनूसूद से मिलने के लिए मुंबई पहुंच चुका है और अब उन्होंने सोनू सूद से भी मुलाकात की है. बता दे कि, सोनू सूद की फिल्म फतेह में गाना गाने के लिए अमरजीत को मुंबई बुलाया गया है. सोनू सुद के साथ एक फोटो भी शेयर किया है, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया है.

कुछ दिनों पहले अमरजीत ने “दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे” गाना फेसबुक पर पोस्ट किया था जो कि, इतना वायरल हुआ कि, लोगों ने इसे रातोंरात मशहूर कर दिया. इसके बाद सोनूबिहार के वायरल बॉय अमरजीत जयकर सूद ने भी अमरजीत को फोन कर 27 से 28 फरवरी को मिलने के लिए मुंबई बुलाया था, इसके बाद उन्होंने इसे अपनी फिल्म में गाने का एक मौका भी दिया है.

अमरजीत जय85कर के बारे में आपको बता दें कि वह बीएससी सेकंड ईयर का स्टूडेंट है, उनकी उम्र आज 25 साल है वही उसके पापा और दादा दोनों ही गांव में सैलून की दुकान चलाते हैं, उन्होंने बताया है कि हमारा यही काम है. लेकिन मैं पढ़ाई करता हु, आज जिस तरह से सोनू सूद ने मुझे एक नया प्लेटफार्म दिया है, उसके लिए मैं उनका दिल से धन्यवाद भी करता हूं. अमरजीत के वायरल वीडियो को अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने 21 फरवरी को शेयर किया है। नीतू ने लिखा था, कि ये कौन है। इनका नंबर दे दो कोई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here