Bigg Boss 16 से यह कंटेस्टेंट ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हो जाएगा. खुद को टॉप 3 में ना देख लिया बड़ा फैसला

0
90
ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हुआ कंटेस्टेंट

Bigg Boss 16 Winner Name: कलर्स चैनल का सबसे धमाकेदार शो बिग बॉस को देखना लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बिग बॉस 16 में फिनाले इससे पहले एक बड़ा ही धमाकेदार अल्टल फिर नजर आया है। sumbul tokri Khan के बाद एक और कंटेंस्टेंट शो से बाहर हो गयी है।

ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हुआ कंटेस्टेंट

ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हुआ कंटेस्टेंट

निमृत कौर के जाते यह शो में सिर्फ 5 कंटेंस्टेंट बचे हैं, जिनके बीच में फिनाले की जंग छिड़ी हुई है। हाल ही में घर में लाइव ऑडियंस का आना हुआ है, जिन्होंने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जोरों शोरों से वोट दिए हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस की खबर देने वाली वेबसाइट ने एक प्रोडक्शन किया है, जिसके तहत टॉप फ्री में प्रियंका चौधरी शिव ठाकरे और एमसी स्टैंड पहुंचने वाले हैं।

घर में आए दर्शकों ने भी कुछ ऐसी ही वोटिंग की है, जिसमें top3 में यह तीनों ही कंटेंस्टेंट नजर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा अब एक बड़ी अपडेट सुनने को मिल रही है कि, अर्चना गौतम और शालीन भनोट में से कोई भी शो नहीं जीत रहा है।

इन दोनों को ऑडियंस की तरफ से काफी कम वोट मिले है, हालाकी अर्चना पिछले दिनों घर वालों से इस बात पर लड़की नजर आई थी कि, वह शो में नंबर वन आएगी और दूसरी अपडेट यह है कि, बिग बॉस के पिछले साल सीजन की तरह इस बार भी पैसों से भरा ब्रीफकेस ऑफर किया जाएगा और यह ब्रीफकेस जीतने वाले के नाम का हकदार होगा। अब देखना यह है कि बिग बॉस में विनर कौन रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here