Bigg Boss 16 Top 5 Contestants: बिग बॉस 16 इस बार अपने आखिरी हफ्ते में चल रहा है। इसके अब कुछ ही दिन बचे हुए है, बिग बॉस (Bigg Boss 16 Finale ) फिनाले के से कुछ दिन पहले ही मजेदार ट्विस्ट देखने को मिले हैं। पिछले दिनों रविवार में किसी एक कंटेस्टेंट की विदाई शो से दिखाई जाएगी।
बिग बॉस 16 टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी हफ्ते टीना दत्ता बिग बॉस से अलविदा होने वाली थी। वही तीन इस शो से एग्जिट कर जाए, मगर जनता के दिलों पर राज करते हुए दिखाई दे सकती है। वहीं पिछले हफ्ते फराह खान ने शो को होस्ट किया था उन्होंने कुछ दिनों सलमान खान की जगह मिली है। उसके लिए हॉस्टल का पहला दिन था और पहले ही दिन उनकी टीना के साथ काफी बहस हो गई थी, वैसे भी कई बार उनके आचरण के लिए उन्हें ट्रोल किया जा चूका है।
आपको बता दे की, ऑरमैक्स मीडिया ने बिग बॉस के टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 16 Top 5 Contestants) की लिस्ट जारी की है। इसमें टीना दत्ता को भी जगह मिली है। इस हफ्ते के बाद भले ही उनका सफर बिग बॉस से खत्म हो जाए लेकिन टॉप फाइव की लिस्ट में उन्होंने पांचवें नंबर पर अपनी जगह बना ली।
इस लिस्ट में शिव ठाकरे का भी नाम शामिल है, उन्होंने अर्चना गौतम को टॉप थ्री में बने रहने के नाम पर मात दी है। जारी की गई लिस्ट में शिव ठाकरे तीसरे पायदान पर हैं, जबकि अर्चना चौथे नंबर पर बनी हुई है। एमसी स्टैन के काफी फॉलोअर्स हैं, लेकिन वह इस लिस्ट में पहले नंबर की पोजीशन नहीं हासिल कर पाए।
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss16 contestants (Jan 21-27) #OrmaxCIL#PriyankaChaharChoudhary #McStan @ShivThakare9 #ArchanaGautam @iamTinaDatta pic.twitter.com/kQp8Qt1UCQ
— Ormax Media (@OrmaxMedia) January 28, 2023