टीना दत्ता के Bigg Boss 16 से एलिमिनेट होते ही उनकी टीम ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें, बोले-वो तुम्हें नीचा…

0
42
टीना दत्ता की टीम ने शेयर की तस्वीरें

Bigg Boss 16 Tina Datta: कलर्स पर प्रसारित होने वाले 2016 का सीजन अब अंतिम दौर से गुजर रहा है। यहां पर टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता बिग बॉस से बाहर हो चुकी है। इन्हें सबसे महंगे और मजबूत कंटेस्टेंट में से एक माना जा रहा था। हालांकि शुरुआत से उन्हें शालीन के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

टीना दत्ता की टीम ने शेयर की तस्वीरेंटीना दत्ता की टीम ने शेयर की तस्वीरें

वही 17वे हफ्ते तक पहुंचने के बाद टीना से बाहर हो चुकी है, जो वीकेंड में दिखाया जाएगा। इस हफ्ते अर्चना और शालीन से भी कम वोट मिले हैं। इस तरह से वह घर मैं से एक बार फिर बाहर आ गई है। एक तरफ जहां फराह खान उन पर शुक्रवार को वार में खूब चिल्लाई तो वही दूसरी तरफ उनकी टीम ने उन्हें एलिवेशन के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी।

टीना दत्ता के घर से बेघर होने की खबर सामने आने के बाद उनकी टीम ने ‘उतरन’ एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। उनकी ये सारी तस्वीरें ब्लर हैं। हालांकि, जो चीज लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, वह है उनकी तस्वीरों पर डाला गया कैप्शन।

इन तस्वीरों में देख सकते है, की टीना सीढ़ियों से उतर रही हैं और दूसरी तस्वीर में वह नीचे की तरफ देख रही हैं। इन दोनों तस्वीरों में एक्ट्रेस का शैडो दीवार पर क्लियर दिखाई दे रहा है। जिसमे टीना की टीम ने कैप्शन में लिखा, ‘कभी-कभी वह तुम्हें नीचे गिराने की कोशिश करेंगे, लेकिन ये हमेशा याद रखना वो तुम्हारी हिम्मत को कभी खत्म नहीं कर सकते। तुम एक योद्धा हो, जो तुम्हारे अन्दर है’।

टीना दत्ता की टीम ने शेयर की तस्वीरें

टीना दत्ता की इन तस्वीरों पर यूजर अलग अलग तरह के कमेंट दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘एलिमिनेशन के बाद टीना अपने घर में शालीन को याद करते हुए’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘टीना मैं ये कहना नहीं चाहती हूं, लेकिन तुम पूरी तरह से नकारात्मकता से भरी हुई हो। तुमने पूरे सीजन में गर्ल कार्ड ही खेला है।

लिंक –

https://www.jagran.com/entertainment/tv-bigg-boss-16-tina-datta-eliminate-from-salman-khan-show-her-team-says-they-try-to-pull-you-down-23310928.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here