Bigg Boss 16 में प्रियंका चौधरी का हुआ शालीन से झगड़ा,  शालीन ने खोया आपा, घर में की तोड़फोड़, देखे

0
59
शालीन और तीन के बिच हुई लड़ाई

Bigg Boss 16 Shaleen and Tena Fight: इस समय टीवी पर चलने वाली पिक तो 16 में एक से एक बढ़कर लड़ाइय आपको देखने को मिल जाएगी। बिग बॉस में आपको अधिकतर सदस्यों के बीच लड़ाई झगड़े देखने को मिलता है। शो में रोज किसी न किसी कंटेस्टेंट की लड़ाई होती रहती है।

शालीन और तीन के बिच हुई लड़ाई

शालीन और तीन के बिच हुई लड़ाई

इस सीजन में भी कई बार ऐसा हुआ है, जिसमें कई लोग आपा खोते हुए दिखाई दिए हैं, जिस वजह से उन्हें फटकार भी लगाई गई है। बीते एपिसोड में राशन ट्रांसफर के बाद प्रियंका चौधरी और साली के बीच में भी काफी बहस हुई है, जिस वजह से जाली प्रियंका को कहते हैं, कि वह उनके फोटो लेने की कोशिश कर रही है।

दोनों की लड़ाई आगे भी जारी रहने वाली है,जिसमें शालीन अपना आपा खो देते हैं और घर के अंदर तोड़फोड़ करते हुए भी देखी जा सकती है। आने वाले एपिसोड में आप देख सकते हैं, कि बिग बॉस 16 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आने वाला एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शालीन गुस्से में दिखाई दे रही है और दोनों के बीच में राशन की लड़ाई को लेकर एक बार फिर से काफी ज्यादा झगड़ा हुआ है, जिसमें शालीन टीना और अर्चना की वजह से घरवालों से उनका पूरा राशन छीन लिया जाता है।

इस टास्क के बाद शालीन पूरी बात करूंगा को समझाते हैं और उसे टीना और दोनों को नॉमिनेशन में जाने से डर लग रहा है। इसी बात पर फैंका चिल्लाते हो, किसी एक इंसान बहुत कंफ्यूज है और लोगों को भी रखता है। इस बात पर शालिनी का गुस्सा भी फट जाता है और वह प्रियंका के सामने रखी हुई चीजें उठाकर फेंकने लग जाती है।

इस लड़ाई में प्रियंका भी शांत नहीं रहती हैं। शालीन का गुस्सा देखकर वह भी फट पड़ती हैं और चिल्लाकर बोलती हैं कि मेरे सामने ये गुस्सा और सामान तोड़ना दिखाना मत शालीन भनोट। ये हरकतें टीना दत्ता को दिखाना। वहीं, झेलेंगी तुम्हें। प्रियंका की इस बात का जवाब शालीन ‘चल चल’ में देते हैं। इस लड़ाई से साफ है कि अब शालीन का रिश्ता प्रियंका से भी बिगड़ गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here