Bigg Boss 16: निमृत कौर के एविक्शन होने पर एक्टर काम्या पंजाबी ने पकड़ा बिग बॉस का पाखंड, देखे क्या कहा उन्होंने मेकर्स के लिए…

0
48
Bigg Boss 16 निमृत कौर घर से बाहर

Bigg Boss 16 Nimrit Kaur out of The House: इस समय बिग बॉस 16 अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इसमें कुछ ही दिन बाकी है 12 फरवरी को इसका फिनाले होने जा रहा है और फिनाले से कुछ दिन पहले एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गई है। इस समय घर से कंटेस्टिंग निमृत कौर अहलूवालिया का बिग बॉस 16 में शॉकिंग एलिवेशन हुआ है।

Bigg Boss 16 निमृत कौर घर से बाहर

Bigg Boss 16 निमृत कौर घर से बाहरउसके बाद सभी फैंस काफी निराश भी हुए हैं अब उनके जाने पर बिग बॉस की पुरानी कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने कमेंट किया है और मेकर्स के इस कदम को बेहद चालाक बताया है। निमृत के बाहर जाने के बाद उनके फैंस इस बात से काफी नाराज दिखाई दिए हैं, पर खुद भी फिनाले कितने करीब आकर बाहर होने से हैरान है।

आप काम्या पंजाबी ने मृत के बाहर होने के बाद ट्वीट किया है और उनको टॉप फाइव का दावेदार बताया है। साथ ही उन्होंने बिग बॉस पर तंज कसा है पहले ट्वीट में कहा है कि, आप निश्चित तौर पर टॉप फाइव में जाना डिसर्व करती थी, लेकिन आपने सच्चे दोस्त इस घर में कमाए जो बहुत ही कम होता है। आप खुद के साथ अपने दोस्त दर्शकों के साथ सच्ची थी आपके लिए ढेर सारा प्यार और सम्मान।

Bigg Boss 16 निमृत कौर घर से बाहर

इसके साथ ही निम्रत कौर की तारीफ करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि खेल गए “बिग बॉस आप बहुत चालाक हो ब्रो”

टॉप 5 फाइनलिस्ट बने ये कंटेस्टेंट

निमृत कौर के एलिमिनेशन के साथ ही बिग बॉस को अपने इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। इनमें अर्चना गौतम, शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे का नाम शामिल है। चंद दिनों में शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। जहां, इनमें से कोई एक विनर की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here