Bigg Boss 16: टीवी पर चल रहे कलर्स का शो बिग बॉस 16 में इस समय काफी लड़ाई और झगड़े हो रहे हैं। शो में नजर आ रहे तमाम सितारे अपने खेल से ज्यादा झगड़े की वजह से इस समय चर्चा में बने हुए हैं। वही घर में काम की बात को लेकर एमसी स्टेन के भी झगड़े की वीडियो सामने आई है। एमसी स्टेन जब भी किसी पर भड़कते हैं, तो उनकी लड़ाई हाई लेवल पर पहुंच जाती है।
एमसी स्टेन ने शालीन को दी घर से उठा लेने की धमकी
बीते एपिसोड में वह शालीन भनोट के साथ लड़ाई (Bigg Boss 16 Fight) करते हुए देखे गए एमसी स्टेन (MC Stan)ने इनको घर से उठा लेने तक की धमकी दी है, जिसके बाद अब स्टैंड को ट्विटर पर भी ट्रोल किया जा रहा है। कई लोगों ने एमसी स्टैंड को खतरनाक बताया है, तो वहीं कई लोग उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर निकालने तक का भी कह रही है।
आपको बता दें कि यह लड़ाई नॉमिनेशन टास्क के दौरान हुई थी। एमसी स्टैंड टीना दत्ता को नॉमिनेट किया, जिसके बाद शालीन और एमसी स्टैंड में बहस शुरू हो गई थी। इस दौरान दोनों ही एक दूसरे को गाली देते हुए नजर आए वही बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस लड़ाई में शालिनी को मुंबई में रहने की बात कही और साथ ही यह भी कहा कि उसे घर से उठा लेंगे।
एमसी स्टेन की यह धमकी अब उन्हीं पर भारी पड़ती नजर आ रही है। ट्विटर पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि स्टेन इस सीजन के सबसे खतरनाक और हिंसक कंटेस्टेंट हैं, जिनके खिलाफ एक्शन लिए जाने की जरूरत है। बार-बार वॉर्निंग के बाद भी वह खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है, जब इन दोनों की लड़ाई हुई है इसके पहले भी इनकी लड़ाई इसी हद तक गई थी। उस समय भी सलमान ने इन दोनों को काफी समझाया था। उसके बाद में इन दोनों की लड़ाई शांत हुई थी एक बार फिर से इन्होंने घर में लड़ाई शुरू कर दी है।
What the hell is this. #McStan openly threatening #ShalinBhanot. He said bombay me rehna hai tujhe, Ghar se utha Lunga " this is serious #BiggBoss16. Evict him asap. What are you promoting.
Video Courtesy – Voot, ColorsTv and Endemol Shine. pic.twitter.com/twzUefqSXR— Ankit Gupta Fans (@Ankitguptafans) December 20, 2022