देश में कोरोना से निपटने के लिए कैसी हैं तैयारियां, खतरे को लेकर अब सरकार का आया यह बड़ा फैसला

0
55
कोरोना से निपटने के लिए लिया बड़ा फेसला

Big Decision Taken to Deal with Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इस समय सभी देशों की सरकार अलर्ट पर है। उसी तरह से भारत की सरकार ने भी अलर्ट देने का फैसला लिया है। देशवासियों को कोरोना से सावधान रहने और देश में पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता को लेकर सजग बनी हुई है।

कोरोना से निपटने के लिए लिया बड़ा फेसला

कोरोना से निपटने के लिए लिया बड़ा फेसला

इस कड़ी में सरकार ने मार्च 2023 तक कई चीजों के दाम नहीं बढ़ाने का भी एक बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि XBB वेरिएंट का नया वेरिएंट भारत में आ गया है, जिसका नाम रखा गया है। इस के देश में अब तक 5 केस दर्ज किए जा चुके हैं। यह सभी मरीज गुजरात कर्नाटक और राजस्थान में अब तक देखने को मिले हैं भारत में।

XBB वेरिएंट के 6 महीने से कम समय में 40 फीसदी से ज्यादा मामले आ चुके हैं। अमेरिका में तबाही मचाने वाले इस वेरिएंट से क्या भारत में लोगों को डरने की जरुरत है? आपको बता दे की भारत में ओमिक्रॉन के कुल 63% मामले हैं और फिलहाल कोरोना का XBB।1।5 वेरिएंट नई परेशानी बन रहा है । यह XBB का सब-वेरिएंट है जो कि BA।2।75 और BA।2।10।1 से मिलकर बना है।

यह एक रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट है। 6 महीने से XBB वेरिएंट भारत में है। इसलिए इसके नए स्वरूप के भारत में ज्यादा नुकसान करने का अंदेशा कम है। सीनियर फिजिशियन डॉ एम वली के मुताबिक भारत में लोगों को सतर्कता बरतने की जरुरत है, डरने की नहीं है,लेकिन इस पर सरकार किसी तरह का कोई खतरा लेना नहीं चाहती है।

इसलिए सभी को सचेत किया गया है। देश भर में ऑक्सीजन समेत पल्स ऑक्सीमीटर तक की गिनती कर रही है इन के निर्यात पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए 80 मीटर ब्लड प्रेशर नापने की मशीन डिजिटल थर्मामीटर और ग्लूकोमीटर के दाम न बढ़ाने का भी फैसला लिया है। उनके दाम यथावत वैसे ही रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here