अजय देवगन और तब्बू का शानदार एक्शन ‘भोला’ की जान, ‘कैथी’ के हिंदी रीमेक में कई इस तरह के ट्विस्ट

0
87
अजय देवगन फिल्म भोला

Bholaa Movie Review: सोशल मीडिया पर इन दिनों यूथ के बीच शिव के प्रति प्रेम ऊफान पर है। इसी मौके को इनकैश करते हुए अजय देवगन अपने फैंस के लिए ‘भोला’ का तोहफा लेकर आए हैं। अजय देवगन की भोला फिल्म इस समय दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हो चुकी है, पिछले साल इस फिल्म का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रहा था।

अजय देवगन फिल्म भोला

अजय देवगन फिल्म भोला

भोला सिनेमाघरों में इस फिल्म को दोबारा से अजय देवगन ने रीमिक्स किया है। 22 फिल्मों में नायक है रीमिक्स फिल्मों में निर्देशक की मौलिकता इतनी रहती है कि, वह मूल के करीब रहे और इसकी लोकप्रियता को बना सकें। आपको बता दें कि, भोला फिल्म की कहानी शुरू होती है, किन किन लदे हुए ट्रक को पकड़ने के लिए जहां पर एसपी डायना यानी कि तब्बू उसके किरदार में होती है।

वह कोकीन का पीछा कर रही होती है, इस कोकीन की कीमत 1 हजार करोड़  से भी ज्यादा है। इस ऑपरेशन के दौरान डायना के कंधे में गोली भी लग जाती है। कोकीन के जखीरे के साथ वह सात लोगों को गिरफ्तार करती है। इस मिशन को डायना समेत पांच पुलिसकर्मी अंजाम देते हैं। डायना कोकीन को लालगंज थाने में बने बंकर में छुपाती है। अंग्रेजों के जमाने में बनायी गयी यह जेल काफी मजबूत पत्‍थर की इमारत है। अंग्रेजों ने अपनी सुरक्षा के लिए उसमें नीचे बंकर बनाया होता है।

उस बिल्डिंग में सेंध लगाना असंभव है। उसके खुफिया रास्‍ते की किसी को जानकारी नहीं है। डायना का बॉस उससे कहता है कि जब तक अदालत माल की कस्टडी नहीं लेती, उसकी जानकारी गुप्‍त रहनी चाहिए। उसके बाद बॉस की पार्टी के दौरान ही एक पुलिसकर्मी शराब में नशे की गोली मिला देता है, जिससे वहां मौजूद सारे पुलिसकर्मी बेहोश हो जाते हैं।

डायना उसका सेवन नहीं करती, इसलिए बच जाती है। नाटकीय घटनाक्रम में वह भोला की मदद से सभी पुलिसकर्मियों को ट्रक में अस्‍पताल ले जाने के लिए निकलती है। अपने साथ वह कैटरिंग का काम करने वाले करछी (अमीर खान) को भी ले आती है। भोला की जिंदगी की परतें खुलती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here