Bhojpuri style of Kylie Paul Viral: आज के समय में सोशल मीडिया पर कई लोग काफी जल्दी वायरल हो जाते हैं, उन्हें में से एक है किली पॉल. यह अक्सर ही भारतीय भाषाओं में गाए हुए गानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनका एक बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है. गाना काफी वायरल हुआ था, उसके बाद से किले पर अब एक बार फिर से वायरल हुआ है, जिसमें वह भोजपुरी स्टाइल में रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं. उनका या सूफियाना अंदाज काफी लोगों को पसंद आया है.
वायरल हुआ किली पॉल का भोजपुरी अंदाज
कई बार वह उनके साथ बहन नीमा पॉल के साथ भी नजर आती हैं. काफी दिनों से किली पॉल का भोजपुरी अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. ऐसे में किली पॉल ने दर्शकों का रिएक्शन देखते हुए धड़ाधड़ भोजपुरी सितारों के गानों पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर आए दिन भोजपुरी फैंस किली पॉल को नए नए गानों के आईडिया देते नजर आते हैं.
आपको बता दे की किली पॉल ने इन दिनों पवन सिंह, रितेश पांडे और खेसारी लाल यादव के गानों पर वीडियो बनाकर खूब धूम मचाई थी उसके बाद वहीं अब किली पॉल और उनकी बहन नीमा ने एक और रोमांटिक वीडियो पर लिप्सिंग कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
इसमें यह दोनों परफेक्ट लिप्सिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों ने बॉलीवुड के इस शानदार गाने के भोजपुरी वर्जन को दर्शकों के साथ साझा किया है. किली पॉल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – द भोजपुरी वर्जन.
View this post on Instagram