भीड़ फिल्म को लेकर अनुभव सिन्हा ने पूछा सवाल- ‘रिव्यूज कमाल, फिर बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं दिखा वो कमाल?’

0
53
भीड़ फिल्म हुई फ्लॉप

Bheed Box Office: 24 मार्च को राजकुमार राव की फिल्म भी रिलीज किया गया है, 2020 में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ पूरे देश में हुई लॉकडाउन की कहानी को इस फिल्म में बताया गया है। ज्यादातर फेंस ने फिल्म को 3 से 3.5 तक सितारे दिए हैं।

भीड़ फिल्म हुई फ्लॉप

भीड़ फिल्म हुई फ्लॉप

वही आपको बता दें कि। यह एक सामाजिक और संवेदनशील विषय पर बनी हुई फिल्म थी, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की अपेक्षा पर खरी नहीं उतरी है। खुद निर्देशक अनुभव ने के जेहन में यह सवाल जा रहा है कि, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए प्रश्नों के सामने रखा है।

भीड़ में राजकुमार राव, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, आदित्य श्रीवास्तव समेत कई कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह सभी कलाकारों ने अभिनय क्षमता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन फिल्म में दर्शकों को अपनी तरफ से नहीं खींच पाए। शनिवार को भी काफी निराशाजनक रहा है इसके बाद अनुभव ने अपनी चिंता जाहिर की और लोगों से सिनेमाघरों में फिल्म देखने की भी अपील की है।

सोशल मीडिया में उन्होंने लिखा- ”आखिरी बार एक फिल्म के लिये कब इतना सारा प्यार मिला था, याद नहीं। मेरा फोन बजना बंद नहीं होता दिन भर। आप ताकत हैं मेरी। इतने कमाल के और इतने सारे कमाल के रिव्यूज आखिरी बार कब मिले थे, याद नहीं। बॉक्स ऑफिस पर फिर भी वो कमाल नहीं दिखा अब तक, क्यों? मालूम नहीं। पर फिर भी बहुत-बहुत शुक्रिया इतने सारे प्यार और इतनी तारीफ के लिए। फिल्म सिनेमाघरों में आपके इंतजार में है। रिव्यूज पढ़िए। मन हो तो देख आइयेगा।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here