शो भाभी जी घर पर है के विभूति नारायण ने बताई शो के पीछे की कड़वी सच्चाई, बोले- ‘किसी को नहीं पड़ता फर्क’

0
62
आसिफ शेख का बयान

Bhabi Ji Ghar Par Hai: टीवी पर प्रसारित होने वाला फेमस सीरियल “भाभी जी घर पर है” आज 8 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए देखा जा रहा है। इस सीरियल की कहानी तो दर्शकों को पसंद आती है।

आसिफ शेख का बयान

आसिफ शेख का बयान

साथ ही इसके सभी कलाकार भी आज लोगों के फेवरेट बन चुके हैं। इस शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख इस सीरियल से शुरुआत से जुड़े हुए हैं, जबकि सीरियल के कई कलाकार अब तक बदल चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि छोटे पर्दे के सीरियल्स के पीछे की कुछ अलग ही सच्चाई होती है।

उनका कहना है कि, सीरियल में एक्ट्रेस बदल जाने पर ज्यादा दर्शकों को फर्क नहीं पड़ता है। दर्शक कलाकार को याद नहीं करते बल्कि उनके दिल में वह केदार बस जाता है, जिससे वह देखना चाहते ही अगर कलाकार बदल भी जाए तो भी आम दर्शकों को उतना ही प्यार मिलता है।

भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) की शुरुआत साल 2015 में हुई थी, तभी से यह शो लोगो का पसंदीदा बना हुआ है। उस समय शो में शिल्पा शिंदे ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाती थीं। दर्शकों को इस किरदार में शिल्पा बेहद पसंद थीं। लेकिन जब शिल्पा ने शो को अलविदा कहा और ‘अंगूरी भाभी’ के किरदार में शुभांगी की एंट्री हुई तो वह भी दर्शकों की फेवरेट बन गईं।

शिल्पा शिंदे के अलावा सीरियल में ‘विभूति नारायण मिश्रा’ की पत्नी ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन भी शो छोड़ चुकी हैं, वही  आसिफ शेख शो के पहले दिन से जुड़े हैं और दर्शकों को आसिफ का किरदार भी पसंद आता है। यह आज भी इसमें बेहतरीन काम करते हुए नजर आ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here