आज के समय में शादी में अगर नाच-गाना न हो तो शादी अधूरी-अधूरी और फीकी-फीकी सी लगने लगती है। शादी में न सिर्फ परिवार के लोग बल्कि नाते-रिश्तेदार और दोस्त-यार भी जमकर गदर मचाते हैं। इसके कई विडियो (Social Media Viral) भी वायरल होते रहते है, जिन्हें आप यहा देख सकते है।
Bhabhi स्टेज परफॉर्म
आप सभी जानते है, की सभी रिश्तों में सबसे खास रिश्ता देवर-भाभी का भी होता है। मां-बेटे जैसे इस रिश्ते में खुशियां भी देखने को मिलती है, और जब बात शादी के मौके की हो तो भाभी अपने देवर की शादी में जमकर धमाल मचाती हैं। शादी में भाभी अपना स्पेशल डांस परफॉर्मेंस करना नहीं भूलती। इंटरनेट पर भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाभी ने स्टेज पर जमकर डांस किया।
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि, शादी के मौके पर भाभी अपने देवर के सामने एक डांस परफॉर्मेंस देती हैं, जिसे देखने के लिए सैकड़ों मेहमान मौजूद होते हैं। भाभी ने शादी वाले दिन बॉलीवुड की पॉपुलर मूवी ‘हम आपके हैं कौन’ का गाना ‘लो चली मैं, अपनी देवर की बारात लेके।।।’ गाने पर डांस किया है।
जिस तरह से धमाकेदार अंदाज में गदर मचाया है, शादी में उन्होंने अपने डांस से समां बांध दिया और इस दौरान भाभी की नई नवेली देवरानी भी हैरान रह गई। स्टेज पर भाभी ने अपने पति के साथ जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दिया। इस दौरान सामने मौजूद ढोल वाले ने भी जमकर नगाड़ा बजाया। अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram