नहीं थम रही फ्लाइट बद्तमीज़ी, कभी हाथापाई तो कभी मारपीट, अब एयरहोस्टेस से हुई छेड़खानी

0
34
एयरहोस्टेस से हुई छेड़खानी

Air Hostess Molested: इन दिनों फ्लाइट में बढ़ रही तनातनी बदसलूकी और शर्मसार करने वाली हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक एसी घटनाये घट रही है, जिसके विडियो वायरल हो रहे है। एक के बाद एक फ्लाइट के अंदर ही फ्लाइट से जुड़ी कोई न कोई ऐसी घटना जरूर सामने आ रही है, जो किसी को पसंद नहीं आएगी।

एयरहोस्टेस से हुई छेड़खानी

एयरहोस्टेस से हुई छेड़खानीएक बार फिर से फ्लाइट के अंदर लोगों को हाथापाई करते और केबिन क्रू के साथ बदसलूकी करते देखा जा सकता है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते है, की वायरल हो रहे विडियो में एक यात्री पर केबिन क्रू से छेड़खानी का मामला सामने आया।

इस विडियो को ट्विटर पर शेयर क्या गया है, जिसमे वीडियो में फ्लाइट के अंदर मची रही तनातनी वायरल हो गई। न्यूज़ एजेंसी द्वारा इस विडियो को साझा किया। जिसमें बताया कि SpiceJet की दिल्ली हैदराबाद की फ्लाइट में एक यात्री पर एयरहोस्टेस से बदसलूकी का आरोप लगा। जिसके बाद आरोपी यात्रियों को फ्लाइट से उतारना पड़ा। इस तरह के घटनाए काफी ज्यादा बढ़ गयी है और अक्सर लोगो को एसी हरकते करते हुए देख जा सकता है।

वायरल वीडियो में देख सकते है, की एक बुजुर्ग शख्स स्पाइसजेट की एयरहोस्टेस के साथ ज़ोर ज़ोर से बात करता देखा और सुना जा सकता है। एयर होस्टेस बुजुर्ग यात्री से बार बार अपने केबिन क्रू साथी के साथ बदसलूकी को लेकर शिकायत कर रही थी।

जिसपर सामने खड़ा यात्री बौखला और झुंझला कर जवाब दे रहा था। इसमें एयरहोस्टेस यात्री को ये बता रही थी कि उनकी गलत हरकत की वजह से उनकी केबिन क्रू मेंबर रो रही है। जिसपर आरोपी यात्री के साथी भी आए और बीच बचाव कर एयरहोस्टेस की बातों को बेबुनियाद बताने लगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here