हनुमान जन्मोत्सव पर ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर, हुआ रिलीज, भक्ति में लीन दिखे देवदत्त नागे, इस तारीख को आने वाली है, कृति प्रभास की रामकथा

0
104
हनुमान जन्मोत्सव

Adipurush Poster जब भी कोई त्यौहार आता है तो, उस समय पिक्चर को रिलीज करने की कोशिश की जाती है। ताकि जनता का जुड़ाव भी उनसे जुड़ सके। वहीं कई तरह के उसमें एडिट भी किए जाते हैं। आज गुरुवार को हनुमान जन्म उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें आदि पुरुष की टीम और ने एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें हनुमान और राम भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं।

हनुमान जन्मोत्सव

हनुमान जन्मोत्सव

फिल्म में देवदत्त गजानंद नागिन हनुमान की भूमिका अदा की है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्मों में लीड प्रभास प्ले कर रहे हैं, वही सीता की भूमिका में कृति सेनन और रावण के किरदार में सैफ अली खान दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का नया पोस्टर भी आज रिलीज किया गया है जिस पर लिखा। ‘राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान!’। यह पैन इंडिया फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है।

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘​आदिपुरुष’ में हनुमान का किरदार निभा रहे है, इसमें देवदत्त गजानन नागे मूल रूप से मराठी कलाकार हैं। उन्होंने ‘जय मलहार’ टीवी शो में भगवान खंडोबा का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया था।

इस रोल के लिए 2015 में उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। मराठी के अलावा नागे देवदत्त ने हिंदी के ‘वीर शिवाजी’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘देव्यानी’ जैसे शोज में भी काम किया है। पोस्टर में देवदत्त गजानन नागे राम भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में राम बने प्रभास नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here