Actress Harshika Poonacha: इस समय साउथ की चर्चित एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा काफी कुछ दिखाई दे रही है आपको बता दें कि, उन्हें दूसरी इंडस्ट्रि यानीकी भोजपुरी सिनेमा में बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड मिला है और इसकी खुशी भी उन्होंने काफी जाहिर की है।
एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा
आपको बता दें कि, इस समय हर्षिका पूनाचा की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें व ट्रॉफी लेकर दुबई की सड़कों पर पहुंच देते हुए देखी जा सकती है। उनकी इन तस्वीरों को देखकर फिर भी काफी खुश हो रहे हैं तस्वीरों को शेयर कर अभिनेत्री में क्या कैप्शन लिखा है कि, लिखा, ‘Holding my pride in front of the @dubai ‘s pride @burjkhalifa।’ यानी दुबई की शान @burjkhalifa के सामने मैं अपने अवॉर्ड को थामे हुए।
फैंस हर्षिका पहले साउथ फिल्मों में दिखती थीं और उन्होंने एक दशक से ज्यादा वक्त तक साउथ सिनेमा में अपना योगदान दिया है। अब उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की ओर अपना रुख अख्तियार किया है और उन्हें पहली फिल्म से ही बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब मिला है।
इसके साथ ही एक वीडियो में उन्होंने पवन सिंह को बिग थैंक यू कहा, क्योंकि उन्होंने हर्षिका को शूटिंग के दौरान हर छोटी से छोटी चीज के बारे में बताया। अभिनेत्री ने पावर स्टार की दिल खोलकर तारीफ की है जिनके साथ उन्होंने हम हैं राही प्यार के फिल्म से भोजपुरी में डेब्यू किया है।
पवन सिंह के साथ हर्षिका की जोड़ी को फैंस से खूब पसंद किया गया और साउथ इंडियन होते हुए भी उन्होंने भोजपुरी में अपना बेस्ट दिया है, जिसके बाद उनकी उनके काम के लिए काफी तार्फी भी हुई है। अभिनेत्री ने यशी फिल्म और अभय सिन्हा को भी थैंक्स कहा, जिन्होंने उन्हें भोजपुरी में आने के लिए कहा था।
View this post on Instagram