घर के अन्दर से मिला खतरनाक 40 जहरीले सांप का जखीरा, जिन्हे देख घर के लोगों हुए हैरान, विडियो वायरल

0
117

40 Poisonous Snakes Found in The House: वेसे तो रोजाना आप और हम इंटरनेट पर कई अजीबो गरीब घटनओ के बारे में जानकारी हासिल करते है, लेकिन हाल ही में एक ऐसे घटना का वीडियो सामने आया है, जो की आपको भी हेरान कर देगा यह घटना काफी हेरान करने वाली है। आपको बता दे की इस घटना में बिहार के कटिहार एक घर से 40 सांपों का परिवार मिला। इतनी संख्या में सांपों के मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आइये जानते है, पूरा मामला।

घर में मिले 40 जहरीले सांप

घर में मिले 40 जहरीले सांप

दोस्तों आपने अब तक कई सांप (Snakes) की घटनाए देखि होगी लेकीन यह मामला उससे कई अलग है, जो आपके होश उड़ा देगा. यह पूरा मामला बारसोई प्रखंड के करणपुर पंचायत के बिजुरिया गांव का है। दरअसल इस गांव में 5 साल की मासूम बच्ची को सांप ने काट लिया था।

बेटी को सांप के काटने के बाद परिवार ने सांप को पकड़ने के लिए अपने घर पर सांप पकडने वाले को बुलवाया, फिर घर के अंदर सांपों को ढूंढने का सिलसिला शुरू हुआ. कुछ देर बाद सांप पकड़ने वाले सख्स की नजर सांपों के बहुत बड़े झुंड पर पड़ी जिसे देखकर वो दंग रह गया।

फिर उस सख्स ने बड़ी एतिहात के साथ एक-एक कर सभी जहरीले सांपों को पकड़ा और बोरे में बंद किया। एक साथ इतने सांपों (Snakes  Video Viral) को देखने के लिए लोगो की बड़ी संख्या में जमा हो गए। इन सांपो में ज्यादातर नाग के बच्चे थे कुछ बड़े सांप भी थे।

40 सांपों का परिवार family of 40 snakes मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचकर सभी सांपों को उन्हें सौंपदिया गया। यह पूरा दृश्य हैरान करने वाला था। आप यहाँ दिए वीडियो में इस हैरान करने वाली घटना को देख सकते है।

देखिये किस तरह से घर में मिला 40 सांपो का एक बहुत बड़ा जखीरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here