फ्रांस के एक फुटबाल मैदान में ग्राउंडस्किपर की मौत हो गयी। उसके उपर अचानक मैदान में लगे लाइट उपकरण गिर गये थे जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। उत्तर पश्चिमी फ्रांस के स्टेड डू मोवॉटोर मैदान में दो टीमें आपस में खेल रही थी। जिस दौरान ये घटना हुई। बता दें कि हादसा होने से कुछ देर पहले ही स्टेड डू मोवॉटोर मौदान में रेनेस ने लोरिएंट नाम की दो घरेलू टीमें आपस में खेल रही थी। जिसमें रेनेस ने लोरिएंट को 3-0 से हरा दिया था. फिलहाल सोमवार के दिन फ्रांसीसी फुटबॉल टीम लोरिएंट के सदस्यों और खिलाड़ियों ने हादसे में मारे गए ग्राउंडस्किपर के लिए मौन रख कर उसे श्रद्धांजलि दी।
Joueurs, staff et salariés du FC Lorient ont effectué une minute de recueillement ce matin en hommage à Yohann décédé hier soir.
Le FCL tient à adresser toutes ses condoléances et son soutien à sa famille, ses proches et ses collègues. pic.twitter.com/KnhNHvNl2I
— FC LORIENT 🐟 (@FCLorient) December 21, 2020