न्यूज डेस्क। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद से लगातार एक्टर सोनू सूद सुर्खियों में छाये हुए हैं। कभी मजदूरों का सहारा बने तो कभी मजदूरों को विमान से उनके घर तक पहुंचाया। अब सोनू सूद मिर्जा के 20 गांवों की बुजुर्ग महिलाओं की मदद करने जा रहे हैं।
इन 20 गांव में लोगों की आबादी बहुत ज़्यादा बतायी जाती है। लेकिन ठंड के महीने में वहां के लोगों को राहत नहीं मिल पाती है। ऐसे में वहां की बुजुर्ग औरतों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बार वहां के एक ग्रामीण ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई, जिसके जवाब में सोनू ने तुरंत मदद करने की घोषणा कर दी।
अब सभी 20 गाँव में किसी को ठंड नहीं लगेगी।
उनकी सर्दी का सामान जल्द आप तक पहुँच जाएगा। https://t.co/GxEZ3nglOK— sonu sood (@SonuSood) December 28, 2020